How to Convert Fahrenheit to Celsius Using Python in Hindi - CodeWithShani


Python Program to Convert Fahrenheit to Celsius and Celsius to Fahrenheit in Hindi



►Introduction: 

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप पाइथन की मदद से Fahrenheit Value को Celsius Value में कैसे Convert कर सकते हैं और Celsius Value को Fahrenheit Value में कैसे Convert कर सकते हैं दोस्तों अगर आप Python में बिल्कुल Beginner हैं तो यह Project आपको एक बार जरूर Try करना चाहिए तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और अंत तक पढ़े ताकि आपको सही से समझ में आए |

Formula for Fahrenheit to Celsius : (32°F − 32) × 5/9 = 0°C

Formula for Celsius to Fahrenheit   (0°C × 9/5) + 32 = 32°F


दोस्तों ऊपर दिए गए फार्मूले को हम अपने Program में इस्तेमाल करेंगे तो इसलिए यह फार्मूला आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है

दोस्तों अब हम देखते हैं कि  Fahrenheit से  Celsius या Celsius से Fahrenheit में Convert करने का प्रोग्राम कैसे लिखते हैं

►Convert Fahrenheit into Celsius : 

Fehrenheight=int(input("Enter the Value of Fehrenheight:"))

celsius=(Fehrenheight-32)*5/9

print("celsius Value:",celsius)


1. दोस्तों ऊपर दिए गए प्रोग्राम में हमने सबसे पहले Fahrenheit नाम के Variable में Fahrenheit Value को Input लिया है |

2. दूसरी लाइन में हमने Fahrenheit Value को Celsius में Convert करने का Formula इस्तेमाल किया है

और उसे Celsius नाम के Variable में Store कर दिया है |

3. उसके बाद हमने तीसरी लाइन में Celsius Value को Print कर दिया है |


अब आप नीचे इस प्रोग्राम का आउटपुट देख सकते हैं

Enter the Value of Fehrenheight:104

Celcius Value: 40.0


►Convert Celsius into Fahrenheit

दोस्तों और हम देखते हैं कि Celsius से Fehrenheight में Convert करने का Program किस तरीके से लिखा जाता है

celsius=int(input("Enter the Value of celsius:"))

Fehrenheight=(celsius*(9/5))+32

print("Fehrenheight Value:",Fehrenheight)


1. दोस्तों ऊपर दिए गए Program में हमने Celsius नाम का Variable बनाया है जिसमें कि हमने Celsius Value को इसमें Input लिया है

2. उसके बाद दूसरी लाइन में हमने Celsius से  Fahrenheit में Convert करने का Formula इस्तेमाल किया है

3. उसके बाद हमने तीसरी लाइन में Fahrenheit Value को Print कर दिया है


अब आप नीचे इस प्रोग्राम का आउटपुट देख सकते हैं

Enter the Value of Celcius:40

Fehrenheight Value: 104.0


Download Source Code


►Summary :

दोस्तों इस तरीके से आप Fahrenheit से Celsius और Celsius से Fahrenheit में Convert करने का Program बना सकते हैं 

और अब मुझे उम्मीद है कि आप Python की मदद से  Fahrenheit से Celsius और Celsius से Fahrenheit में कन्वर्ट करने का Program बना पाएंगे और अगर आपको यह Project पसंद आया तो हमें Comment में लिखकर जरूर बताएं

और अगर आप इसी तरह के और Projects के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो जरूर करें और हमारे यूट्यूब चैनल CodeWithShani को जरूर सब्सक्राइब करें


*** Thanks For Reading This Post ***




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ