How to Make Email Slicer Using Python
Introduction:
हेलो दोस्तों ! तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming Language की मदद से अपना खुद का एक Email Slicer कैसे बना सकते हैं तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक बढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |
Code for Creating Email Slicer Using Python:
email=input("Enter Your Email ID:").strip()
username=email[: email.index("@")]
domain=email[email.index("@")+1:]
print("Your User Name is:",username)
print("Domain Name is:",domain)
Explanation:
1. दोस्तों सबसे पहले हमने एक "email" नाम का variable बनाया है और इसमें हम यूजर से एक इनपुट ले रहे हैं जिसमें कि यूजर अपनी e-mail ID को इनपुट करेगा और यहां पर हमने strip Method का यूज किया है ताकि अगर कोई भी यूजर अपनी e-mail ID के आगे या पीछे कोई Extra Space देता है तो यह Method उस Extra Space को Remove कर देगा |
2. और उसके बाद हमें इस e-mail ID का username और domain name अलग करना है तो इसलिए हमने एक username नाम का variable बनाया है और इस variable में हम username को अलग करेंगे
तो इसलिए हमने लिखा है username=email[:email.index("@")]
और जब हम Python Programming Language में किसी भी चीज को slice करते हैं तब वहां पर हमें एक Starting Value देनी होती है और एक Enfd Value देनी होती है तो अभी आप यहां पर देख रहे होंगे कि हमने Starting में कुछ भी नहीं दिया है क्योंकि जब हम Starting Value नहीं देते हैं तब यह Automatic शुरुआत से Value ले लेता है, उसके बाद हमने End Value दिया है email.index("@") यानी कि जब तक e-mail ID में @ का Index नहीं आ जाता |
तो अब @ से पहले जितनी value होगी वह username में स्टोर हो जाएगी |
3. और उसके बाद ठीक इसी तरह से हमने Domain Name को भी अलग किया है बस हमने Starting Value में @ के बाद वाली Value दे दी है और End Value में हमने कुछ नहीं दिया है क्योंकि यह Automatic end तक Value ले लेगा |
Output:
Enter Your Email ID:example@gmail.com
Your User Name is: example
Domain Name is: gmail.com
Summary:
तो दोस्तों इस तरीके से आप Python Programming Language की मदद से अपना खुद का एक E-mail Slicer बना सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी तरीके से | तो अगर आपको यह प्रोजेक्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे YouTube Channel "CodeWithShani" को जरूर सब्सक्राइब करें
Also Read:
Tags :
#codewithshani #code_with_shani #pythonproject #python #coding #coder #programming #programmer #pythonlanguage #pythonprogramming #computer #computerscience #trending #projects #ebook #java #javascript #clanguage #cprogramming #react #js #converter #howto #how #usingpython #hindi #inhindi #shanibhai #codergirl #coderlife #coderpower #coders #coderslife #codingbootcamp #codingishun #codinglife #programacian #pythoncoder #programmerlife #code #python3 #pythonhub #developer #development #html ##webdevelopment #website #linux #css #bootstrap #project #email #slicer
0 टिप्पणियाँ
If you have any Doubt, So Please Let me Know