Video to Audio Converter Using Python
Introduction :
Hello दोस्तों ! तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming Language की मदद से किसी भी Video को Audio में कैसे Convert कर सकते हैं, तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |
Installing Moviepy Module :
दोस्तों इस Project में हमें एक Module की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है "Moviepy" तो इसे सबसे पहले आपको अपने System (Computer) में Install करना है | Install करने के लिए आपको अपना Terminal Open करना है उसके बाद आप "pip" Command की मदद से इस Module को Install कर सकते हैं |
pip install moviepy
Code for Video to Audio Converter :
Note : If you are not able to see Complete code, Please Turn it on Desktop Mode.
import moviepy.editor
video=moviepy.editor.VideoFileClip("C:/Users/CodeWithShani/Desktop/video.mp4")
audio=video.audio
audio.write_audiofile("C:/Users/CodeWithShani/Desktop/Extracted_audio.mp3")
Explanation :
1. सबसे पहले हमें "moviepy.editor" Library को Import करना है |
2. उसके बाद हमने एक video नाम का Variable बनाया है और इसके अंदर "moviepy.editor.VideoFileClip" की मदद से हमने अपने वीडियो को इस Variable में Store करवाया है | तो हमारी जो वीडियो है वह Desktop पर है इसलिए हमने सबसे पहले Desktop का Path दिया है और उसके बाद हमने उस वीडियो का Title लिखा है जैसा कि आप Code में देख सकते हैं कि हमने यहां पर लिखा है "video.mp4" और यहां पर आपको ".mp4" Extension लगाना बहुत ही जरूरी है |
3. उसके बाद हमने एक "audio" नाम का Variable बनाया और हमारी जो वीडियो है वह Audio में Convert होकर इस audio नाम के Variable में Store हो जाएगी | और Video को Audio में Convert करने के लिए हमने यहां पर लिखा है "video.audio".
4. उसके बाद हमें अपनी Audio File को Save भी करना है,तो इस File को Save करने के लिए हमने यहां पर लिखा है "audio.write_audiofile" और इसके अंदर हमने अपने Desktop का Path भी दिया है क्योंकि हम अपने इस Audio File को अपने Desktop पर Save करना चाहते हैं | और Path देने के बाद Last में हमने अपने Audio फाइल का नाम भी दिया है जैसा कि आप Code में देख सकते हैं कि हमने अपने Audio फाइल का नाम दिया है "Extracted_audio.mp3" और यहां पर भी आपको ".mp3" Extension लगाना बहुत ही जरूरी है |
उसके बाद जैसे ही आप इस Program को Run करेंगे तो जो हमारी Video फाइल है वह Audio में Convert होना शुरू हो जाएगी, जैसा कि आप नीचे Image में देख सकते हैं :
Summary :
तो दोस्तों अब मुझे उम्मीद है कि आप Python Programming Language की मदद से किसी भी Video को Audio में Convert करना सीख चुके होंगे | तो अगर आपको यह Project पसंद आया तो Please हमें Comment करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी Projects के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे Youtube Channel "CodeWithShani" को जरूर Subscribe करें |
Read Also :
*** Thanks For Reading This Post ***
0 टिप्पणियाँ
If you have any Doubt, So Please Let me Know