Text To Speech Converter Using Python
Introduction :
Hello दोस्तों ! तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming Language की मदद से किसी भी Text को Speech में कैसे Convert कर सकते हैं | अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़े ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |
Text to Speech Converter :
दोस्तों हमारे इस Text to Speech Converter के Project में सबसे पहले हम User से Text के Form में Input लेंगे और उसके बाद हमारा कंप्यूटर उस Text को बोलकर दिखाएगा |
Code for Creating Text to Speech Converter :
def speak(str):
from win32com.client import Dispatch
speak=Dispatch("SAPI.SpVoice")
speak.speak(str)
title=input("Enter Any Text:")
speak(title)
Explanation :
1. दोस्तों इस Program में हमने एक "speak" नाम का Function बनाया है और इसके अंदर "str" नाम का एक Argument दिया गया है |
2. और उसके बाद "win32com.client" की Library में से एक Dispatch नाम के Function को Import कराया है, और इसी की मदद से हम Text को Speech में Convert करेंगे |
3. और उसके बाद हमने एक "speak" नाम का Variable बनाया और हमें जिस तरह की Voice चाहिए उस Voice को हमने "speak" नाम के Variable में Store करा दिया है |
4. उसके बाद User द्वारा लिखे हुए Text को बोलने के लिए हमने "speak.speak(str)" लिखा है |
5. उसके बाद इस Function के बाहर हमने एक "title" नाम का Variable बनाया और इसमें हम User से Input लेंगे |
6. और उसके बाद Last में "speak" वाले Function को Call करवाएंगे और "str" के जगह पर title को लिख देंगे |
7. उसके बाद User जो भी Text लिखेगा उसे "speak" वाला Function बोलकर दिखाएगा |
Summary :
तो दोस्तों अब मुझे उम्मीद है कि आप Python Programming Language की मदद से किसी भी Text को Speech में Convert करना सीख चुके होंगे | तो अगर आपको यह लेख पसंद आया तो कृपया हमें Comment करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी Python Project के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें Follow करें और हमारे Youtube Channel "CodeWithShani" को जरूर Subscribe करें, धन्यवाद!
Click Here To Download Source Code
Read Also :
***Thanks For Reading This Post***
0 टिप्पणियाँ
If you have any Doubt, So Please Let me Know