Spelling Auto Corrector Using Python
Spelling Auto Correct Using Python |
Introduction :
हेलो दोस्तों ! तो आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि हम किस तरीके से Python Programming Language की मदद से किसी भी Spelling को Auto Correct कर सकते हैं, इसका मतलब यह है कि हम एक ऐसा Project बनाने वाले हैं जिसमें की यूजर कोई भी गलत वर्ड इनपुट करेगा और उसके बाद हमारा यह प्रोग्राम Automatically उस Spelling को Correct कर देगा | तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |
Installing Library for Spelling Auto Corrector :
दोस्तों इस प्रोजेक्ट को करने के लिए हमें एक Library की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है textblob तो इसे सबसे पहले आपको अपने System में Install करना है, इस लाइब्रेरी को इंस्टॉल करने के लिए आप pip कमांड का Use कर सकते हैं :
pip install textblob
Code For Spelling Auto Corrector Using Python :
from textblob import TextBlob
words=input("Enter Any Words:")
print("Wrong Words:",words)
correct=TextBlob(words)
print("Correct Words:",correct.correct())
Explanation :
1. दोस्तों सबसे पहले हमने textblob लाइब्रेरी को Import कराया है !
2. उसके बाद हमने एक "words" नाम का Variable बनाया और इस वेरिएबल में हम यूजर से इनपुट लेंगे |
3. उसके बाद यूजर जो भी इस "words" वेरिएबल में इनपुट करेगा उसे हमने Print कर दिया है !
4. उसके बाद हमने "correct" नाम का एक Variable बनाया और इसमें हमने लिखा है TextBlob और इसके अंदर हमने एक Argument दिया है जोकि है "words".
5. उसके बाद हमने Corrected Word को प्रिंट किया है, तो Correct Word को प्रिंट करने के लिए हमने textblob की लाइब्रेरी में से एक फंक्शन को Use किया है जिसका नाम है "correct()" जैसा कि आप Code में देख रहे होंगे कि जो हमारा पहला वाला "correct" है, वह हमारा एक वेरिएबल है और उसके बाद जो "correct" है वह एक Function है |
Output:
दोस्तों नीचे आप इस प्रोग्राम का आउटपुट देख सकते हैं :-
Click Here to Download Source Code
Summary :
तो दोस्तों इस तरीके से आप Python Programming language की मदद से किसी भी गलत Spelling को Auto Correct कर सकते हैं | तो अगर आपको यह प्रोजेक्ट पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं और हमारे Youtube Channel "CodeWithShani" को जरूर सब्सक्राइब |
Read Also :
*** Thanks For Reading This Post ***
0 टिप्पणियाँ
If you have any Doubt, So Please Let me Know