Python Program to Check Palindrome Words - CodeWithShani

Python Program to Check palindrome Words




Introduction :

हेलो दोस्तों तो इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप Python की मदद से कैसे पता कर सकते हैं कि कोई भी वर्ड Palindrome है या नहीं ! तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और ध्यान से पढ़े ताकि आपको सब कुछ समझ में आ जाए |


दोस्तों Palindrome का मतलब यह होता है कि अगर हम किसी Word को सीधा पढ़ते हैं तब भी वही उच्चारण (Pronunciation) आता है, और अगर हम उसे उल्टा पढ़ते हैं तब भी वही उच्चारण (Pronunciation) आता है |

जैसे कि : जहाज, लाल, शाबाश, नयन, Radar, Level, Pop, Refer, Madam.


Creating Program to Check Palindrome Words :

दोस्तों अब हम जानते हैं कि Python में Palindrome Word Check करने का Program कैसे लिखा जाता है :

def palindrome():

    str=input("Enter Any Word:")
    reverse=str[::-1]

    if reverse==str:
        print(reverse)
        print("This is palindrome.")

    else:
        print(reverse)
        print("This is Not Palindrome!")

palindrome()


1. दोस्तों यहां पर सबसे पहले हमने palindrome नाम का एक Function बनाया है |

2. उसके बाद हमने User से एक Input लिया है और उस Input को हमने "str" नाम के Variable में Store करवाया है |

3. उसके बाद हमने Input में लिए गए Word को Reverse कर दिया है और उसको हमने एक "reverse" नाम के Variable में Store कर लिया है|

4. उसके बाद हमने "if" की Condition लगाई है, कि अगर "reverse" वाला Word  "str" के Equal होता है तो Print कर दे - This is Palindrome

5. और उसके बाद हमने "else" की Condition में लिखा है, कि Print कर दें - This is Not Palindrome!

6. और उसके बाद लास्ट में हमने 'palindrome' वाले Function को Call करवा लिया है |


Summary :

तो दोस्तों इस तरीके से आप पाइथन की मदद से पता कर सकते हैं कि कोई भी वर्ड Palindrome है या नहीं ! और मैं आशा करता हूं कि यह Article आपको पसंद आया होगा और अगर आपको यह Project पसंद आया तो हमें Comment में लिखकर जरूर बताएं

और अगर आप इसी तरह के और भी Projects के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो जरूर करें और हमारे Youtube Channel  CodeWithShani को जरूर Subscribe करें


Click Here To Download Source Code


Also Read :



*** Thanks For Reading This Post ***




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ