How to Convert Color Image to Black and White Image Using Python - CodeWithShani

Convert Color Image to Black and White Image Using Python





Introduction:

हेलो दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming Language की मदद से किसी भी Color Image को Black and White Image में कैसे Convert कर सकते हैं वह भी सिर्फ Python की 4 लाइन के Code में, तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए



Installing Library:

दोस्तों इस प्रोजेक्ट को करने के लिए सबसे पहले हमें एक लाइब्रेरी की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है Pillow तो सबसे पहले आपको इस लाइब्रेरी को अपने System (Computer) में Install करना है Install करने के लिए आप pip Command का उपयोग कर सकते हैं



Code for Black and White Image Converter Using Python:


from PIL import Image

img=Image.open("image1.png")

BlackAndWhite=img.convert("L")

BlackAndWhite.save("result_image.png")



Explanation:

1. सबसे पहले हमने Pillow लाइब्रेरी में से एक Image नाम के फंक्शन को Import करा है जिससे कि हम अपने प्रोग्राम में किसी भी Image को open कर सकें |

2. और उसके बाद हमने एक img नाम से एक variable बनाया है और इसमें Image.open (function) की मदद से हमने एक Image को यहां पर open किया है जिसे हम Black and White इमेज में कन्वर्ट करना चाहते हैं और इस इमेज का नाम है image1.png

image1.png





















3. उसके बाद हमने एक BlackandWhite नाम का variable बनाया है और इसके अंदर हमने लिखा है img.convert क्योंकि हम एक इमेज को कन्वर्ट कर रहे हैं Black and White इमेज में ! और इसके अंदर हमने एक "L" नाम का Argument दिया है जिससे कि यह Black and White इमेज में Convert हो सके |

4. उसके बाद हमें इस इमेज को save करना है तो इसके लिए हमने लिखा है BlackandWhite.save क्योंकि हमारी जो Black and White इमेज है वह BlackandWhite वाले variable में store है इसलिए हमने लिखा है BlackandWhite.save और इसके अंदर हमने उस इमेज का नाम दे दिया है जिस नाम से हम इस Black and White इमेज को सेव करना चाहते हैं तो हमने इस इमेज का नाम दिया है result_image.png और यहां पर .png Extension लगाना बहुत ही जरूरी है

5. और उसके बाद आपको इस प्रोग्राम को Run करना है और उसके बाद आपके पास एक इमेज आ जाएगी जिस नाम से आपने इमेज को सेव कर रखा है


Output:

result_image.png













Summary:

तो दोस्तों इस तरीके से आप Python Programming Language की मदद से किसी भी Color Image को Black and White Image में कन्वर्ट कर सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी तरीके से! तो अगर आपको यह प्रोजेक्ट पसंद आया तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे YouTube Channel CodeWithShani को जरूर सब्सक्राइब करें |





Read Also:



#codewithshani #code_with_shani #pythonproject #python #coding #coder #programming #programmer #pythonlanguage #pythonprogramming #computer #computerscience #trending #projects #ebook #java #javascript #clanguage #cprogramming #react #js #converter  #howto #how #usingpython #hindi #inhindi #shanibhai #codergirl #coderlife #coderpower #coders #coderslife #codingbootcamp #codingishun #codinglife #programacian #pythoncoder #programmerlife #code #python3 #pythonhub #developer #development #html ##webdevelopment #website #linux #css #bootstrap #project #color #image #black #white #convert

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ