What is Programming & What is Python ? | Python mastery Full Course in Hindi 2022 - CodeWithShani

What is Programming & What is Python by CodeWithShani








Topics Covered In this Article :

1. What is Programming ? (प्रोग्रामिंग क्या है ?)
2. What is Python ? (पाइथन क्या है ?)
3. Python Versions ? (पाइथन वर्जन ?)
4. Is Python Easy or Hard ? (क्या पाइथन सीखना आसान है या कठिन है ?)
5. Why Python Named as Python ? (पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नाम पाइथन ही क्यों रखा गया ?)
6. What can you Do With Python ? (पाइथन से आप क्या-क्या कर सकते हैं ?)
7. What is the Scope of Python Programming ? (पाइथन का मार्केट में क्या स्कोप है ?)


1. What is Programming ? (प्रोग्रामिंग क्या है ?)

"प्रोग्रामिंग कंप्यूटर से बात करने का एक तरीका होता है" या फिर आप यह कह सकते हैं "प्रोग्रामिंग कंप्यूटर को विभिन्न कार्य करने के निर्देश देने का एक तरीका है"

जैसे कि आप मान लीजिए दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे हैं तो वहां पर वह एक भाषा का यूज करते हैं एक लैंग्वेज का यूज करते हैं तो ठीक इसी तरह से अगर हमें कंप्यूटर से बात करना होता है तो हम वहां पर एक लैंग्वेज का यूज करते हैं एक भाषा का यूज करते हैं और इसी लैंग्वेज को हम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहते हैं |

और जिस तरह से हमारे डेली लाइफ में कई सारी भाषा होती हैं जैसे हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तेलुगू etc. तो ठीक इसी तरह से कंप्यूटर में भी कई सारी भाषाएं होती है जैसे कि Python, C Language,  C++, Java etc.


2. What is Python ?

पाइथन एक काफी ज्यादा पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है |
यह एक Open Source, Interpreted, High level General Purpose Programming Language है |
पाइथन में Object Oriented Programming भी Available है |
यह गिडो वैन रोसुम (Guido Van Rossum) द्वारा बनाया गया था, जिसका जन्म 31 जनवरी 1956 को हार्लेम, नीदरलैंड में हुआ था

Guido van Rossum



आगर आपको Games, GUI, Desktop Application, Artificial intelligence, machine learning, Data Scientist,आदि। ये सब एक ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मैं Develop हो तो Python में ये काम आप कर सकते हैं। लेकिन या किसी भी एक प्रोग्रामिंग से नहीं ये काम एक साथ नहीं कर सकते हैं


3. Python Versions ?

Python 1.0January 1994
Python 1.5December 31, 1997
Python 1.6September 5, 2000
Python 2.0October 16, 2000
Python 2.1April 17, 2001
Python 2.2December 21, 2001
Python 2.3July 29, 2003
Python 2.4November 30, 2004
Python 2.5September 19, 2006
Python 2.6October 1, 2008
Python 2.7July 3, 2010
Python 3.0December 3, 2008
Python 3.1June 27, 2009
Python 3.2February 20, 2011
Python 3.3September 29, 2012
Python 3.4March 16, 2014
Python 3.5September 13, 2015
Python 3.6December 23, 2016
Python 3.7June 27, 2018
Python 3.8     
October 14, 2019
Python 3.9October 05, 2020
Python 3.10October 04, 2021



4. Is Python Easy or Hard ?

दोस्तों अगर हम पाइथन को किसी दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से कंपेयर करें तो पाइथन को सीखना बहुत ही आसान है यानि कि आप Python प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को केवल 3 महीने या उससे भी कम समय में भी सीख सकते हैं |

जैसे कि अगर हम कंपेयर करें पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से :

तो सी प्रोग्रामिंग में एक "Hello World" Print करने के लिए इतना सारा कोड लिखना पड़ता है :

#include <stdio.h>
int main() {
   printf("Hello, World!");
   return 0;
}


वहीं पर अगर हम बात करें पाइथन की तो पाइथन में आप "Hello World" सिर्फ एक लाइन में प्रिंट कर सकते हैं :

print('Hello, world!')


5. Why Python named as Python ?

जब गुइडो वैन रोसुम ने पायथन को लागू करना शुरू किया, तो गुइडो वैन रोसुम 1970 के दशक की बीबीसी कॉमेडी सीरीज़ "मोंटी पायथन फ़्लाइंग सर्कस" से प्रकाशित स्क्रिप्ट भी पढ़ रहे थे। वैन रोसुम ने सोचा कि उसे एक ऐसे नाम की आवश्यकता है जो छोटा, अनोखा और थोड़ा रहस्यमय हो, इसलिए उसने भाषा को पायथन कहने का फैसला किया।

6. What can You Do With Python ?

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के बाद आप नीचे दिए गए सभी फील्ड में से किसी भी फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं :

आप पाइथन से निम्नलिखित फील्ड में करियर बना सकते हैं :

  • Artificial intelligence
  • Machine eLearning
  • Data Scientist
  • Data Analysis
  • GUI
  • Games
  • Desktop Applications
  • Mobile Apps
  • Hacking
  • Back-end Development etc.

7. What are the Scope of Python Programming ?

दोस्तों पाइथन का स्कोप फ्यूचर में काफी ज्यादा बढ़ने वाला है और आज भी यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सबसे टॉप रैंक पर है इसके लिए मैं आपको कुछ कंपनियों के नाम बताना चाहूंगा जो कि पाइथन को अपने कंपनी में यूज करती हैं





तो दोस्तों इन सभी कंपनियों को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि पाइथन का स्कोर Future में कितना ज्यादा है |

Summary:

दो दोस्तों आज मैंने आपको बताया कि 
प्रोग्रामिंग क्या है 
पाइथन क्या है 
और उसके बाद हमने पाइथन के कुछ वर्जन के बारे में डिस्कस किया 
और मैंने आपको बताया कि क्या पाइथन को सीखना आसान है या कठिन है
और मैंने आपको बताया कि पाइथन का नाम पता नहीं क्यों रखा गया 
और उसके बाद हमने डिस्कस किया कि आप पाइथन से क्या-क्या कर सकते हैं 
और लास्ट में मैंने आपको बताया कि पाइथन का फ्यूचर में कितना ज्यादा स्कोप है

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरह के और भी इनफॉरमेशनल पोस्ट के लिए आप हमें फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल CodeWithShani को जरूर सब्सक्राइब करें |


Programming Logic Building With Python - (Ebook):

दोस्तों अगर आप भी उन सभी लोगों में से हैं जो Programming में अपना Logic नहीं लगा पाते ?  तो अगर आप का उत्तर है हां, तो अब आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने आपके लिए एक Ebook बनाई है, जिसका नाम है Programming Logic building With Python, जिसमें कि आप Programming Logic Building सीख सकते हैं | हमने इस बुक में 250+ Problems को दिया है जिन्हें आप Solve करके अपने Logics को Sharp कर सकते हैं और इस बुक में 25+ Real Life Projects भी आपको मिल जाएंगे ताकी आप लोग Real Life Projects पर काम करना भी शुरू कर दें | तो अगर आप भी Programming में अपनी Logic को Build करना चाहते हैं, अपने Programming Logics को Sharp करना चाहते हैं, तो यह Ebook सिर्फ आपके लिए है तो अगर आप इस Ebook को खरीदना करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस Ebook को खरीद सकते हैं और इस Ebook में जितने भी Problems है उन्हें Solve करने के बाद आपकी जो Programming Logics है वह Next Level की हो जाएगी |


Ebook Buy Link : tinyurl.com/ybbzpl6q



Hashtags :

#python #python3 #whatispython #pythonversion #programming #coding #coders #leanrpython #pythonprogramming #learncoding #pythoncourse #pythonlanguage #pythonebooks #developer #webdevelopment #code #hacking #artificialintelligence #ai #ml #machinelearning #desktopapplication #gui #games #gamedevelopment #hacking #webdeveloper #trending #trendingcourse #skills #learnskill #newskills #pythonmasteryfullcourse

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ