How to Make Real-Time Currency Converter Using Python
Introduction:
हेलो दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming Language की मदद से अपना खुद का एक Real-Time Currency Converter कैसे बना सकते हैं, तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |
Library Installation:
दोस्तों इस प्रोजेक्ट को करने के लिए हमें एक Python Library की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है forex_python तो सबसे पहले आपको इस लाइब्रेरी को अपने system(Computer) में install करना है, install करने के लिए आप pip command का user कर सकते हैं |
pip install forex_python
Code for Real-Time Currency Converter Using Python:
from forex_python.converter import CurrencyRates
c=CurrencyRates()
amount=int(input("Enter the Amount:"))
from_currency=input("From Currency:").upper()
to_currency=input("To Currency:").upper()
print(from_currency, "To", to_currency, amount)
result=c.convert(from_currency, to_currency, amount)
print(result)
Explanation:
1. दोस्तों सबसे पहले हमने forex_python library में से currecnyrates नाम के function को import कराया है और इसी की मदद से हम real-time Currency Converter बनाने वाले हैं |
2. और उसके बाद Currencyrates वाले function को हमने एक "c" नाम के variable में स्टोर कर दिया है ताकि हम इस function को आसानी से use कर सके |
3. उसके बाद हमने यूजर से amount इनपुट लिया है कि आखिर यूजर कितने पैसे convert करना चाहता है |
4. उसके बाद हमने यूजर से इनपुट लिया है कि यूजर कौन सी currency से अपने पैसे को कन्वर्ट करना चाहता है |
5. और उसके बाद हमने user से एक और इनपुट लिया है कि यूज़र कौन सी currency में अपने पैसे को कन्वर्ट करना चाहता है |
6. और उसके बाद हमने एक message print किया है ताकि यूजर को पता चल सके कि यूजर कौन सी करेंसी से कौन सी करेंसी में अपने पैसे को कन्वर्ट कर रहा है और उसके बाद कितना अमाउंट वह कन्वर्ट कर रहा है वह भी हमने प्रिंट किया है |
7. और उसके बाद हमने एक result नाम का variable बनाया है और इसके अंदर हमने लिखा है c.convert क्योंकि जो हमारा CurrencyRates का फंक्शन है वह "c" वाले variable में ही स्टोर है तो इसलिए हमने लिखा है c.convert और इसके अंदर हमने तीन Argument पास करें हैं जिसमें कि पहला argument है from_currency और दूसरा का argument है to_currency और तीसरा argument है amount, तो अब जो हमारी currency है वह कन्वर्ट होकर इस result वाले variable में स्टोर हो जाएगी |
8. और उसके बाद हमने इस result वाले variable को print कर दिया है क्योंकि हमारा जो Final result है, वह इस result वाले variable में ही है |
9. Run this Program and See Output
Output:
Enter the Amount:100
From Currency:USD
To Currency:INR
USD To INR 100
7455.742469614233
Summary:
तो दोस्तों इस तरीके से आप Python Programming language की मदद से अपना खुद का एक real-time Currency Converter बना सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी तरीके से | तो अगर आपको यह प्रोजेक्ट पसंद आया तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे YouTube Channel CodeWithShani को जरूर सब्सक्राइब करें |
Read Also:
Tags :
#pythonproject #python #coding #coder #programming #programmer #pythonlanguage #pythonprogramming #computer #computerscience #trending #projects #codewithshani #code_with_shani #ebook #java #javascript #clanguage #cprogramming #react #js #converter #howto #how #usingpython #hindi #inhindi #shanibhai #codergirl #coderlife #coderpower #coders #coderslife #codingbootcamp #codingishun #codinglife #programacian #pythoncoder #programmerlife #code #python3 #pythonhub #developer #development #html ##webdevelopment #website #linux #css #bootstrap #project #realtime #time #currency #money #converter
0 टिप्पणियाँ
If you have any Doubt, So Please Let me Know