How to Make QR Code Scanner Using Python
Introduction:
हेलो दोस्तों ! तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming Lnaguage की मदद से अपना खुद का एक QRCode Scanner कैसे बना सकते हैं| तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |
Installing Module:
दोस्तों इस प्रोजेक्ट को करने के लिए सबसे पहले आपको एक Library की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है
opencv-python. तो सबसे पहले इस लाइब्रेरी को अपने System (Computer) में Install करना है | Install करने के लिए आप pip Command का यूज कर सकते हैं:
Code for QR Code Scanner Using Python:
import cv2
x=cv2.QRCodeDetector()
val, points, straight_qrcode=x.detectAndDecode(cv2.imread("codewithshani.jpg"))
print(val)
Explanation:
1.दोस्तों सबसे पहले हमें इस लाइब्रेरी को अपने Program में import कराना है तो इस लाइब्रेरी को इंपोर्ट कराने के लिए हमने लिखा है import cv2.
2. उसके बाद हमने एक x नाम का Variable बनाया है और इसके अंदर हमने लिखा है cv2.QRCodeDetector() और दोस्तों यहां पर यह जो QRCodeDetector है वह एक class है जोकि opencv Library में पहले से ही बनी हुई है |
3. उसके बाद हमने val, points, straight_qrcode नाम के तीन Variable बनाए हैं तो Basically यह तीनों Return values है | उसके बाद हमने लिखा है "x.detectAndDecode" (यह एक Method है) और उसके बाद हमें एक QR Code को Read करना है तो इसलिए हमने लिखा है cv2.imread और इसके अंदर हमने QR Code वाली Image का नाम दे दिया है तो हमारी QR Code वाली Image का नाम है CodeWithShani तो इसलिए हमने यहां पर लिखा है codewithshani.jpg और दोस्तों इस Image का Extension लगाना आपको बहुत ही जरूरी है तो आप अपनी Image के अनुसार अपने Image का Extension लगा सकते हैं |
4. उसके बाद दोस्तों हमने val वाले Variable को Print कर दिया है क्योंकि इस qr-code में जो भी कुछ लिखा है वह इस val वाले Variable में ही Store है तो इसलिए हमने val Variable को print कर दिया है |
Output:
Please Like, Share and Subscribe our Channel
Summary:
तो इस तरीके से आप Python Programming Language की मदद से अपना खुद का एक QR Code Scanner बना सकते हैं | तो अगर आपको यह प्रोजेक्ट पसंद आया तो Please हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी Python Projects के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे Youtube चैनल CodeWithShani को जरूर सब्सक्राइब करें !
Read Also:
*** Thanks For Reading This Post ***
0 टिप्पणियाँ
If you have any Doubt, So Please Let me Know