Learn How to Make Simple Calculator Using Python - CodeWithShani

Build Your Own Simple Calculator Using Python



Introduction:

हेलो दोस्तों! इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming Language की मदद से अपना खुद का एक Simple Calculator कैसे बना सकते हैं तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |


Code for Creating Simple Calculator Using Python:


while True:
    num1=int(input("Enter the First Number:"))
    oper=input("Enter the Operation:")
    num2=int(input("Enter the Second Number:"))

    if oper=="+":
        sum=num1+num2
        print("The Answer is:",sum)

    elif oper=="-":
        subs=num1-num2
        print("The Answer is:",subs)

    elif oper=="*":
        mul=num1*num2
        print("The Answer is:",mul)

    elif oper=="/":
        div=num1/num2
        print("The Answer is:",div)

    else:
        print("Wrong Operation Input!")

    print("=========================\n")




Explanation:

1. दोस्तों सबसे पहले हमने यहां पर 3-Inputs लिए हैं जिसमें से दो इनपुट नंबर के लिए है और एक Input Operation के लिए है यानी कि जैसे (Addition, Subtraction, Multiplication or Division).

2. उसके बाद हमने "if" की Condition लगाई है जिसमें कि हमने बताया है कि अगर कोई भी यूजर Operation में Plus (+) इनपुट करता है तो num1 और num2 Add होकर sum वाले Variable में Store हो जाए और उसके बाद हमने sum को प्रिंट कर दिया है |

3. उसके बाद हमने एक और "elif" की Condition दी है जिसमें कि हमने बताया है कि अगर कोई यूजर operation में Minus (-) इनपुट करता है तो num1 में से num2 Subtract होकर subs Variable में Store हो जाए और उसके बाद हमने subs को प्रिंट कर दिया है | और इसी तरह से हमने Multiplication or Division के लिए भी Condition लगाई है |

4. उसके बाद हमने लास्ट में एक else की कंडीशन लगाई है ताकि अगर कोई भी यूजर Addition , Subtraction, Multiplication or Division के अलावा किसी Other Operation को Perform करना चाहेगा तो उसे "Wrong Operation Input" का Message Show होयेगा जो कि हमने else Condition में दिया है | क्योंकि दोस्तों अभी हम सिर्फ एक Simple Calculator बना रहे हैं जिसमें कि सिर्फ Addition, Subtraction, Multiplication and Division ही हो सकता है |

5. और उसके बाद हमने इस पूरे Program को एक Infinite While Loop के अंदर डाल दिया है ताकि यह प्रोग्राम बार-बार रन होता रहे |


Output:


Enter the First Number:10 Enter the Operation:+ Enter the Second Number:20 The Answer is: 30 ========================= Enter the First Number:20 Enter the Operation:- Enter the Second Number:5 The Answer is: 15 ========================= Enter the First Number:2 Enter the Operation:* Enter the Second Number:5 The Answer is: 10 ========================= Enter the First Number:12 Enter the Operation:/ Enter the Second Number:3 The Answer is: 4.0 ========================= Enter the First Number:



Summary:

तो दोस्तों इस तरीके से आप Python Programming Language की मदद से अपना खुद का एक Simple Calculator बना सकते हैं तो अगर आपको यह प्रोजेक्ट पसंद आया तो Please हमें Comment करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी Python Projects के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे Youtube Channel CodeWithShani को जरूर सब्सक्राइब करें |



Read Also:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ