Installing Python and VS Code in Hindi | Python Mastery Full Course By CodeWithShani

Day 02 : Installing Python and VS Code




Introduction :

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python और VS Code (Visual Studio Code) को कैसे डाउनलोड और कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं तो अगर आप अभी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |


Downloading Python :

दोस्तों Python को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको सर्च करना है Download Python, उसके बाद आपको python.org की Official वेबसाइट मिल जाएगी 



तो आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है |

 
उसके बाद आपको Download वाले टैब पर जाना है और वहां से आप Python का Latest Version डाउनलोड कर सकते हैं |



Downloading Visual Studio Code :

दोस्तों VS Code को डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी एक ब्राउज़र को ओपन करना है और उसके बाद आपको सर्च करना है Download VS Code उसके बाद आपको VS Code की Official Website मिल जाएगी




तो आपको उस वेबसाइट को ओपन कर लेना है और उसके बाद वहां पर आपको अलग-अलग Operating Systems के लिए Visual Studio Code मिल जाएगा... तो आप जो भी ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं तो आप उस हिसाब से इसको डाउनलोड कर सकते हैं |



Installing Python :

सबसे पहले आपको Python की exe फाइल को रन करना है 



उसके बाद Add Python to Path को Enable करने के बाद आपको Install Now बटन पर क्लिक कर  देना है 
उसके बाद पाइथन इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा |


Installing VS Code :

सबसे पहले आपको VS Code की exe फाइल को रन करना है 



उसके बाद I Accept the Agreement पर क्लिक करने के बाद  Next करते जाना है 

उसके बाद आपको कुछ Options Select करने के लिए पूछा जायेगा तो आपको सभी Options को Select कर लेना है


\
उसके बाद Next करके Install पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपका VS Code इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा 
 

Python IDLE :

दोस्तों पाइथन IDLE एक इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एंड लर्निंग एनवायरमेंट (Integrated Development & Learning Environment) होता है जोकि पाइथन में built-in होता है यानी कि यह पाइथन के साथ पहले से ही आता है और इसका इस्तेमाल हम Code लिखने और उसको रन करने के लिए करते हैं तो अगर आपका System (Computer) VSCode को यूज करने के Capable नहीं है तो इस Situation में आप Pythoin IDLE को यूज कर सकते हैं |


Summary :

तो दोस्तों, आज मैं आपको बताया कि आप किस तरीके से अपने कंप्यूटर में पाइथन और वीएस कोड को कैसे डाउनलोड और कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी पोस्ट देखना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे Youtube Channel "CodeWithShani" को जरूर सब्सक्राइब करें |

और दोस्तों मैं आपको बता दूं यह हमारा Python Mastery Full Course चल रहा है तो अगर आप Course में नए हैं तो कृपया आप अपना नाम और आप कहां से हैं वह आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि मैं आपको अपने Official Students की List में Add कर सकूं 


Programming Logic Building With Python - (Ebook):

दोस्तों अगर आप भी उन सभी लोगों में से हैं जो Programming में अपना Logic नहीं लगा पाते ?  तो अगर आप का उत्तर है हां, तो अब आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने आपके लिए एक Ebook बनाई है, जिसका नाम है Programming Logic building With Python, जिसमें कि आप Programming Logic Building सीख सकते हैं | हमने इस बुक में 250+ Problems को दिया है जिन्हें आप Solve करके अपने Logics को Sharp कर सकते हैं और इस बुक में 25+ Real Life Projects भी आपको मिल जाएंगे ताकी आप लोग Real Life Projects पर काम करना भी शुरू कर दें | तो अगर आप भी Programming में अपनी Logic को Build करना चाहते हैं, अपने Programming Logics को Sharp करना चाहते हैं, तो यह Ebook सिर्फ आपके लिए है तो अगर आप इस Ebook को खरीदना करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस Ebook को खरीद सकते हैं और इस Ebook में जितने भी Problems है उन्हें Solve करने के बाद आपकी जो Programming Logics है वह Next Level की हो जाएगी |


Ebook Buy Link : tinyurl.com/ybbzpl6q



Hashtags :

#python #python3 #whatispython #pythonversion #programming #coding #coders #leanrpython #pythonprogramming #learncoding #pythoncourse #pythonlanguage #pythonebooks #developer #webdevelopment #code #hacking #artificialintelligence #ai #ml #machinelearning #desktopapplication #gui #games #gamedevelopment #hacking #webdeveloper #trending #trendingcourse #skills #learnskill #newskills #pythonmasteryfullcourse


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ