How To Make QR Code Generator In Python For Beginners - CodeWithShani

How to Make QR Code Generator Using Python




Introduction :

हेलो दोस्तों ! तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming Language की मदद से किसी भी चीज का QR Code कैसे बना सकते हैं यानी कि अगर हम सीधी भाषा में कहें तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से आप अपना खुद का एक "QR Code Generator" कैसे बना सकते हैं | तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |


Library Installation :

दोस्तों इस Project को करने के लिए सबसे पहले हमें एक Library की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है qr-code. तो सबसे पहले हमें इस लाइब्रेरी को अपने System (Computer) में Install करना है Install करने के लिए आप pip Command का Use कर सकते हैं जैसा कि आप नीचे देख भी सकते हैं :-

pip install qrcode


Code for QR Code Generator :


import qrcode

img=qrcode.make("https://www.youtube.com/channel/UCu5dKasi8jWQ8fNMIyQS05g")

img.save("codewithshani.jpg")



Explanation :

1. दोस्तो सबसे पहले हमने qrcode Library को अपने Program में Import कराया है

2. उसके बाद हमने एक "img" नाम का एक Variable बनाया है और इसके अंदर हमने "qrcode.make" लिखा है और इसी Function की मदद से हम किसी भी चीज का QR Code बनाएंगे और उसके बाद हमें जिस Data का QR Code बनाना है उस Data को हमें वहां लिख देना है, आप यहां पर कुछ भी डाटा दे सकते हैं, आप यहां पर कोई भी Text दे सकते हैं, या फिर आप किसी चीज का URL दे सकते हैं | तो अभी मैं अपने Youtube चैनल का QR Code बनाने वाला हूं तो इसलिए मैंने वहां पर अपने Youtube चैनल का URL दे दिया है |

3. और उसके बाद हमें इस QR Code को एक Image में Save करना है, तो Save करने के लिए हमने लिखा है "img.save" और इसके अंदर हमने इस Image का नाम दिया है जिस नाम से हम इस Image को Save करना चाहते हैं, मैंने इस Image का नाम दिया है "CodeWithShani.jpg" और दोस्तों आपको इस Image का Extension (.jpg) लगाना बहुत ही जरूरी है |

4. उसके बाद जैसे ही आप इस Program को Run करेंगे तो आपके पास एक QR Code की इमेज आ जाएगी |

Output :

Output of QR Code Generator Using Python
















Summary :

तो इस तरीके से आप Python Programming Language की मदद से किसी भी चीज का QR Code बना सकते हैं और अब मुझे उम्मीद है कि आपको यह प्रोजेक्ट बहुत ही पसंद आया होगा और अगर आपको पसंद आया तो Please हमें Comment करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और  हमारे Youtube चैनल "CodeWithShani" को जरूर Subscribe करें |








Read Also :



*** Thanks For Reading This Post ***

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ