Text to Handwriting Converter Using Python - CodeWithShani

Text to handwriting Using Python 





Introduction:

हेलो दोस्तों! तो आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming language की मदद से Text को Handwriting में कैसे Convert कर सकते हैं तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए


Library Installation :

दोस्तों इस प्रोजेक्ट को करने के लिए हमें एक Library की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है pywhatkit. तो सबसे पहले हमें इस लाइब्रेरी को अपने System (Computer) में Install करना है, Install करने के लिए आप pip Command का यूज कर सकते हैं |


Code for Text to Handwriting Using Python


import pywhatkit

pywhatkit.text_to_handwriting("Please Like this Video
and Subscribe this Channel", save_to="notes.png")




Explanation :

1. दोस्तो सबसे पहले हमने pywhatkit लाइब्रेरी को अपने प्रोग्राम में import कराया है ताकि हम इसके अंदर के Function को Access कर पाए |

2. उसके बाद Text को Handwriting में Convert करने के लिए हमने लिखा है "pywhatkit.text_to_handwriting" उसके बाद दोस्तों जिस Text को हमें Handwriting में Convert करना है उसे आपको लिख देना है जैसा कि आप Code में देख सकते हैं कि हमने लिखा है "Please Like this Video and Subscribe this Cahnnel" उसके बाद हमें इस Handwriting Text को एक Image में Save करना है तो इसलिए हमने लिखा है "save_to" और उसके बाद आपको इस Image का नाम देना है| जैसा कि आप Code में देख सकते हैं कि हमने इमेज का नाम दिया है "notes.png" और इसमें Image का Extension लगाना बहुत ही जरूरी है |


Output:



Summary:

तो दोस्तों इस तरीके से आप Python Programming Language की मदद से किसी भी Text को Handwriting में Convert कर सकते हैं | तो अगर आपको यह प्रोजेक्ट पसंद आया तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी Python Projects के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे चैनल CodeWithShani को जरूर सब्सक्राइब करें |




Read Also:


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ