Strong Password Generator Using Python (IN HINDI) - CodeWithShani

Password Generator Using Python





Introduction:

हेलो दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming language की मदद से अपना खुद का एक Password Generator कैसे बना सकते हैं तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |


Code For Password Generator Using Python:


import random

while True:
    passlen=int(input("Enter the Length of Password:"))
    x="abcdefghijklmnopqrstuvwxyz1234567890ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ!@#$%^&*()?<>"
    password="".join(random.sample(x,passlen))
    print(password)


Explanation:

1. दोस्तों सबसे पहले हमने Random Module को इंपोर्ट कराया है |

2. उसके बाद हमने एक Infinite while Loop लगाया है ताकि हम एक से ज्यादा बार Password Generate कर सके |

3. और while Loop के अंदर हमने passlen (Password Length) नाम का variable बनाया है और इस variable  के अंदर हम यूजर से Input ले रहे हैं कि आखिर User कितने Characters का Password Generate करना चाहता है |

4. उसके बाद हमने x नाम का एक variable बनाया है और इसमें Password Generate करने के लिए जितने भी Possible Characters हो सकते हैं वह सभी Characters हमने यहां पर लिख दिया है| अगर आप चाहें तो आप इन सभी Characters में से कुछ Characters हटा भी सकते हैं |

5. और उसके बाद हमने एक "password" नाम का variable बनाया है और इसके अंदर हमारा Final Password Store होगा तो सबसे पहले हमने इसको Empty String छोड़ दिया है | और उसके बाद हमने join function का यूज किया है क्योंकि x variable में जितने भी characters हैं उन सभी characters में से किसी एक Random character को इस Empty String में join किया जा रहा है, और इसके लिए हमने random.sample Function का यूज किया है और इसके अंदर हमने दो Arguments पास किए हैं, एक है x और दूसरा है passlen| तो यहां पर यूजर जितने भी Password की Length Input करेगा उसी Length का एक Password Generate हो जाएगा |

6. और उसके बाद हमने Final Password को Print कर दिया है |


Output: 


Enter the Length of Password:8 ANo6quFZ Enter the Length of Password:5 Li2TB Enter the Length of Password:9 A2hp4HX)a Enter the Length of Password:10 ZOoQ*>)nXy Enter the Length of Password:



Summary:

तो दोस्तों इस तरीके से आप Python Programming Language की मदद से अपना खुद का एक Password Generator बना सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी तरीके से तो अगर आपको यह प्रोजेक्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे YouTube Channel "CodeWithShani" को जरूर सब्सक्राइब करें |



Read Also:



#codewithshani #code_with_shani #pythonproject #python #coding #coder #programming #programmer #pythonlanguage #pythonprogramming #computer #computerscience #trending #projects #ebook #java #javascript #clanguage #cprogramming #react #js #converter  #howto #how #usingpython #hindi #inhindi #shanibhai #codergirl #coderlife #coderpower #coders #coderslife #codingbootcamp #codingishun #codinglife #programacian #pythoncoder #programmerlife #code #python3 #pythonhub #developer #development #html ##webdevelopment #website #linux #css #bootstrap #project #password #generator #strong

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ