How To Draw Iron Man (Robert Downey Jr) Picture Using Python - CodeWithShani

Draw Iron Man Picture Using Python 2022



Introduction:

हेलो दोस्तों ! तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Programming Language की मदद से Iron man की Picture को कैसे Draw कर सकते हैं, वो भी सिर्फ Python की 3 लाइन के Code में | Iron Man, यानी कि Robert Downey Jr. और इन्हें तो आप जानते ही होंगे | तो अगर आप भी Iron man की Picture को Draw करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |



Library Installation

दोस्तों इस प्रोजेक्ट को करने के लिए हमें एक लाइब्रेरी की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है sketchpy तो सबसे पहले हमें इस लाइब्रेरी को अपने System (Computer) में install करना है install करने के लिए आप pip command का यूज कर सकते हैं |

pip install sketchpy



Code For Drawing Iron Man Picture Using Python:


from sketchpy import library as lib

obj=lib.rdj()
#obj=lib.apj()
#obj=lib.bts()
#obj=lib.gojo()
#obj=lib.flag()
#obj=lib.vijay()
#obj=lib.ironman_ascii()

obj.draw()


Explanation:

1. दोस्तों सबसे पहले हमने sketchpy लाइब्रेरी में से एक library नाम के Module को import कराया है, as a lib, (as  lib) हमने इसलिए लिखा है ताकि हम library को ना लिखकर सिर्फ lib लिख कर ही अपना काम कर सकें |

2. उसके बाद हमने एक obj नाम से एक object बनाया है और इसके अंदर हमने लिखा है lib, जो कि हमारा Module है और इसके साथ हमने लिखा है .rdj और rdj() हमारा एक class है और इसी क्लास में जो आयरन मैन की पिक्चर है वह Already ड्रॉ की गई है |

3. उसके बाद हमने obj नाम के object को call कराया है और इसके साथ हमने लिखा है .draw() और यहां पर draw() एक Method है जो कि library वाले Module में पहले से ही बना है |

4. उसके बाद अगर आप इस Program को Run करेंगे, तो Iron man की Picture Draw होना शुरू हो जाएगी जैसा कि आप नीचे Output में देख सकते हैं |

5. और इसी तरीके से आप और भी चीजें Draw कर सकते है जो की मैंने आपको ऊपर दिए गए कोड में लिखकर बताया है |


Output:






Summary:

तो दोस्तों इस तरीके से आप Python Programming Language की मदद से Iron Man की Picture को Draw कर सकते हैं वह भी सिर्फ Python की 3 लाइन के Code में | तो अगर आपको यह प्रोजेक्ट पसंद आया तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे YouTube Channel "CodeWithShani" को जरूर सब्सक्राइब करें |




Programming Logic Building With Python - (Ebook):

दोस्तों अगर आप भी उन सभी लोगों में से हैं जो Programming में अपना Logic नहीं लगा पाते ?  तो अगर आप का उत्तर है हां, तो अब आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने आपके लिए एक Ebook बनाई है, जिसका नाम है Programming Logic building With Python, जिसमें कि आप Programming Logic Building सीख सकते हैं | हमने इस बुक में 250+ Problems को दिया है जिन्हें आप Solve करके अपने Logics को Sharp कर सकते हैं और इस बुक में 25+ Real Life Projects भी आपको मिल जाएंगे ताकी आप लोग Real Life Projects पर काम करना भी शुरू कर दें | तो अगर आप भी Programming में अपनी Logic को Build करना चाहते हैं, अपने Programming Logics को Sharp करना चाहते हैं, तो यह Ebook सिर्फ आपके लिए है तो अगर आप इस Ebook को खरीदना करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस Ebook को खरीद सकते हैं और इस Ebook में जितने भी Problems है उन्हें Solve करने के बाद आपकी जो Programming Logics है वह Next Level की हो जाएगी |


Ebook Buy Link : tinyurl.com/ybbzpl6q


Read Also:



Tags : 

#pythonproject #python #coding #coder #programming #programmer #pythonlanguage #pythonprogramming #computer #computerscience #trending #projects #codewithshani #code_with_shani #ebook #java #javascript #clanguage #cprogramming #react #js #converter  #howto #how #usingpython #hindi #inhindi #shanibhai #codergirl #coderlife #coderpower #coders #coderslife #codingbootcamp #codingishun #codinglife #programacian #pythoncoder #programmerlife #code #python3 #pythonhub #developer #development #html ##webdevelopment #website #linux #css #bootstrap #project #iron #ironman #marvel #robort 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ