How to Make Google Translator Using Python
Introduction :
हेलो दोस्तों ! तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से Python Proagramming Language की मदद से अपना खुद का एक Google Translator कैसे बना सकते हैं | वह भी सिर्फ Python की 6 लाइन के Code में | तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ सही से समझ में आ जाए |
Library Installation :
Code for Making Google Translator Using Python :
from googletrans import Translator
translator=Translator()
sentence=input("Enter the Sentence:")
to_language=input("To language:")
output=translator.translate(sentence,dest=to_language)
print(output.text)
Explanation :
1. दोस्तों सबसे पहले हमने
googletrans लाइब्रेरी में से एक Translator() नाम की
Class को Import कराया है |
2. उसके बाद हमने उसी Translator() नाम की
Class को एक translator नाम के Variabele में Store कर दिया है ताकि हम इस
Class को आसानी से Use कर सके |
4. उसके बाद हमने एक to_language नाम का
variable बनाया है और इसके अंदर हम यूज़र से पूछेंगे कि यूजर उस
Sentence को किस
Language में Translate करना चाहता है |
5. उसके बाद हमने एक output नाम का
Variable बनाया है और इसके अंदर हम यूजर द्वारा दिए गए
Sentence को दूसरी
Language में Translate करके output वाले
variable में Store करेंगे | तो translate करने के लिए हमने लिखा है translator (जिसमें कि Translator() नाम की
Class Store है) और उसके बाद इस Translator नाम की
Class में एक
Method होता है जिसका नाम है translate. तो इसलिए हमने लिखा है translator.translate() और इसके अंदर हमने 2
Parameter पास किए हैं | तो, जो हमारा पहला
parameter है, वह है
sentence (यानी कि जो यूजर ने
Sentence Input किया है) और जो दूसरा
parameter है, वह है dest (destination) | translate नाम के
Method में dest नाम का एक Built In
Parameter होता है| तो हमने लिखा है "dest=to_language" (Destination का मतलब यह है कि हमें अपने
Sentence को किस
Language में Translate करना है) |
6. उसके बाद हमने Translated
Sentence को प्रिंट करा है और इसके लिए हमने लिखा है print(output.text) और यहां पर हमने .text इसलिए लिखा है क्योंकि हमें सिर्फ Text ही चाहिए और अगर आप सिर्फ output print करते तो आउटपुट में फालतू का एक
Sentence आ जाएगा |
7. Save and Run this Program
Output :
Enter the Sentence:Welcome to CodeWithShani
To language:hi
कोडविथशनि में आपका स्वागत है
Summary :
तो दोस्तों इस तरीके से आप
Python Programming Language की मदद से अपना खुद का एक Google Translator बना सकते हैं वह भी सिर्फ
Python की 6 लाइन के Code में | अगर आपको यह प्रोजेक्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इसी तरह के और भी प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो करें और हमारे
YouTube Channel "
CodeWithShani" को जरूर Subscribe करें |
►Programming Logic Building With Python - (Ebook):
दोस्तों अगर आप भी उन सभी लोगों में से हैं जो Programming में अपना Logic नहीं लगा पाते ? तो अगर आप का उत्तर है हां, तो अब आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने आपके लिए एक Ebook बनाई है, जिसका नाम है Programming Logic building With Python, जिसमें कि आप Programming Logic Building सीख सकते हैं | हमने इस बुक में 250+ Problems को दिया है जिन्हें आप Solve करके अपने Logics को Sharp कर सकते हैं और इस बुक में 25+ Real Life Projects भी आपको मिल जाएंगे ताकी आप लोग Real Life Projects पर काम करना भी शुरू कर दें | तो अगर आप भी Programming में अपनी Logic को Build करना चाहते हैं, अपने Programming Logics को Sharp करना चाहते हैं, तो यह Ebook सिर्फ आपके लिए है तो अगर आप इस Ebook को खरीदना करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस Ebook को खरीद सकते हैं और इस Ebook में जितने भी Problems है उन्हें Solve करने के बाद आपकी जो Programming Logics है वह Next Level की हो जाएगी |
►Ebook Buy Link : tinyurl.com/ybbzpl6q
►Read Also:
Tags :
#pythonproject #python #coding #coder #programming #programmer #pythonlanguage #pythonprogramming #computer #computerscience #trending #projects #codewithshani #code_with_shani #ebook #java #javascript #clanguage #cprogramming #react #js #converter #howto #how #usingpython #hindi #inhindi #shanibhai #codergirl #coderlife #coderpower #coders #coderslife #codingbootcamp #codingishun #codinglife #programacian #pythoncoder #programmerlife #code #python3 #pythonhub #developer #development #html ##webdevelopment #website #linux #css #bootstrap #project #google #translator #language #googletranslator
0 टिप्पणियाँ
If you have any Doubt, So Please Let me Know